अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर कर्नाटक में ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारे लगाने वालों को बचाने का आरोप लगाया
Union Minister Anurag Thakur | Credit- ANI

नयी दिल्ली, 5 मार्च : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि पार्टी ने सैयद नासिर हुसैन के राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद कर्नाटक विधानसभा परिसर में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों को क्यों बचाया? कर्नाटक पुलिस ने 27 फरवरी को विधान सौध परिसर में ऐसे नारे लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसका जिक्र करते हुए ठाकुर ने यह टिप्पणी की.

फोरेंसिक विश्लेषण से वीडियो फुटेज की प्रामाणिकता की पुष्टि होने के बाद ठाकुर ने इन व्यक्तियों को ‘‘बचाने’’ को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया. ठाकुर ने पूछा, ‘‘कांग्रेस लगातार राष्ट्र-विरोधी तत्वों को क्यों बचाती है? क्या सोनिया गांधी और (मल्लिकार्जुन) खरगे जी इन तत्वों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें :Maharashtra: मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III ने 447 ग्राम मारिजुआना किया जब्त, एक गिरफ्तार- Video

कांग्रेस ने शुरू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस दावे को खारिज कर दिया था कि राज्यसभा चुनाव में हुसैन की जीत के बाद पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे. ठाकुर ने कहा, ‘‘कर्नाटक विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वालों को कांग्रेस क्यों बचा रही है?’’