Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.09 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.

Close
Search

Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.09 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.

देश IANS|
Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.09 फीसदी मतदान
Credit- ANI

Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सभी लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं.

दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश में 48.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम मतदान बिहार में दर्ज हुआ, जहां दोपहर 1 बजे तक 35.65 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है. अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो झारखंड में 46.80, पश्चिम बंगाल में 45.07, चंडीगढ़ में 40.14, उत्तर प्रदेश में 39.31, पंजाब में 37.80 और ओडिशा में 37.64 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें : Varanasi Congress Candidate Ajay Rai: पीएम ने काशी का अपमान किया है, वे दक्षिण चले गए, उन्हें यहां रहना चाहिए था; वोट डालने के बाद अजय राय ने पीएम पर साधा निशाना -( Watch Video )

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के तहत पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

आखिरी दौर के इस मतदान के पूरा होने के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी. भाजपा इस बार अकेले 370 और एनडीए '400 पार' के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. भाजपा मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखते हुए मतदाताओं से लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए जनादेश मांग रही है.

वहीं, विपक्षी दलों की बात करें तो कई दल आपस में गठबंधन कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाद में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में ही शामिल हो गए.

वहीं, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. विपक्षी गठबंधन का हिस्सा होने का दावा करने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस की मुखिया एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में अकेले चुनाव लड़ रही हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel