देश की खबरें | पंजाब में कोरोना वायरस से एक और की मौत, 46 नए मरीज मिले
जियो

चंडीगढ़, पांच जून पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 48 हो गई। साथ ही शुक्रवार को 46 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 2461 हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि तरनतारन जिले के रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात को अमृतसर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। वह पहले से यकृत संक्रमण और अस्थमा का मरीज था। बृहस्पतिवार को उसके नमूने लिए गए और शुक्रवार को उसकी मौत के बाद उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 182 नए मरीज पाए गए: 5 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,461 हो गए हैं।

सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, लुधियाना से 16 मामले सामने आए, जालंधर से आठ, मोहाली से चार, गुरदासपुर और अमृतसर से तीन-तीन, कपूरथला और तरनतारन से दो-दो, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मुक्तसर, मोगा संगरुर, पठानकोट और फरीदकोट से एक-एक मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ाकर टीचर ने कमाए 1 करोड़ रुपये.

बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 26 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक 2069 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसमें बताया गया है कि फिलहाल 344 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)