ब्रिस्टल: तेज गेंदबाज एमिली अर्लोट (Emily Arlott) को भारत के खिलाफ 16 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें और छंटनी की जायेगी. बाहर होने वाले खिलाड़ी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी (RHFT) में भाग लेंगे. अर्लोट ने हाल ही में आरएचएफटी में हैट्रिक लगाई थी.
भारत के खिलाफ हीथर नाइट टीम की कप्तान होगी. भारतीय टीम सात साल में पहला टेस्ट खेलेगी. इसकेबा द तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जायेंगे. मुख्य कोच लीजा नाइटली ने ईसीबी द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ कोरोना काल में टीम में कवर की जरूरत को देखते हुए टीम चुनना कठिन था लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. यह भी पढ़े: BCCI का बड़ा ऐलान- भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट
England Women have announced a 17-member squad for their Test against India, starting 16 June in Bristol. pic.twitter.com/JxirWFpSKJ
— ICC (@ICC) June 9, 2021
टीम :
हीथर नाइट , एमिली अर्लोट , टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एलविस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नैट स्किवेर, आनया श्रुबसोले, मैडी विलेर्स, फ्रान विलसन, लौरेन विनफील्ड हिल.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)