जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान के सलूंबर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद नाराज हुए एक स्थानीय नेता की नाराजगी दूर करने के लिये आज पार्टी नेताओं ने यहां उसकी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करवायी।
पार्टी ने सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में से छह सीट के उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें सलूंबर से शांता देवी मीणा को टिकट दिया गया है।
इसके बाद भाजपा के सलूंबर से स्थानीय नेता नरेन्द्र मीणा ने टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों के सामने नाराजगी व्यक्त की थी। नरेन्द्र मीणा का रोते हुआ एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
पार्टी ने स्थिति को संभालने की पहल करते हुए नरेन्द्र मीणा को सोमवार को एक विशेष विमान से उदयपुर से यहां लाया और मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात करवायी।
इस दौरान निंबाहेड़ा से भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी भी उनके साथ थे।
भाजपा नेता नरेन्द्र मीणा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद एक वीडियो संदेश में कहा ‘‘आज मुख्यमंत्री ने उन्हें जयपुर बुलाया था। उन्होंने अपनी और सलूंबर की जनता की भावनाएं मुख्यमंत्री के सामने व्यक्त कर दी हैं।’’
राज्य की सात विधानसभा सीट- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से पांच सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं।
विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के 114, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक हैं। इसके अलावा आठ निर्दलीय विधायक हैं।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY