अमरावती, 14 जुलाई आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित एक दिन में सर्वाधिक 43 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 408 हो गयी । इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,916 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,019 तक पहुंच गई।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि राज्य के अनंतपुरामु जिले में सर्वाधिक 10 लोगों की मौत दर्ज की गई। अनंतपुरामु राज्य का दूसरा सबसे प्रभावित जिला है।
यह भी पढ़े | पंजाब मेडिकल कॉलेज के और 8 डॉक्टर पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 14 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पिछले 24 घंटों में कुल 952 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 17,467 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम गोदावरी में नौ मरीजों की मौत,चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और कडप्पा में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई। कूरनूल और प्रकाशम में तीन, विशाखपत्तनम में दो और विजयनगरम में एक मरीज की मौत हुई।
दरअसल, इनमें से कुछ लोगों की मौत पहले ही हो गई थी लेकिन चिकित्सकों की समिति द्वारा इनका अनुमोदन लंबित था। समिति ने सोमवार के बुलेटिन में इन मौतों की घोषणा की।
राज्य में अब तक कुल मिलाकर 11,95,766 नमूनों की जांच की गई है।
राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 52.90 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)