अमरावती, चार अगस्त आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 9,747 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,76,33 हो गई है।
सबसे अधिक नये मामले पूर्वी गोदावरी, अंतपुरामु और कर्नूल जिले में आए हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में और 67 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है जबकि 9,953 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
वहीं राज्य में 21,75,070 नमूनों की जांच के साथ संक्रमण दर में और वृद्धि हुई है और यह 8.11 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। आंध्र प्रदेश में प्रति दस लाख आबादी पर 40,732 नमूनों की जांच हुई है।
यह भी पढ़े | दिल्ली: कोरोना को मात दे चुके 106 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा, ऐसी बीमारी पहले नहीं देखी.
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 95,625 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि 1,604 लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में इस समय 79,104 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है और यह 54.23 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, मृत्युदर में भी वृद्धि हुई है और यह 0.91 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है।
राज्य सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले में 1,371 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा अंतपुरामु में 1,325 और कर्नूल में 1,016 नये मामले सामने आए।
बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी गोदावरी के बाद कर्नूल दूसरा जिला है जहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक है।
सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे में जिन 67 लोगों की मौतें हुई हैं उनमें गुंटूर में 12, कृष्णा में नौ , कर्नूल में आठ ,चित्तूर-नेल्लोर-पूर्वी गोदावरी में सात-सात, अनंतपुरामु-श्रीकाकुलम में छह-छह मौतें शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)