आंध्र प्रदेश सरकार ने गोपनीय जानकारी मीडिया में लीक करने के आरोपी वित्त विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित किया
निलंबित (Photo Credit- File Photo)

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 4 अगस्त : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार ने ‘‘संवदेनशील एवं गोपनीय’’ जानकारी मीडिया को लीक करने के आरोप में वित्त विभाग के तीन अधिकारियों को बुधवार को निलंबित कर दिया. प्रधान वित्त सचिव शमशेर सिंह रावत ने सतर्कता एवं प्रवर्तन महानिदेशक केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी की रिपोर्ट के आधार पर सहायक सचिव एन वेंकटेश्वरलु, खंड अधिकारी के. वर प्रसाद और डी श्रीनु बाबू को निलंबित करने का आदेश जारी किया.

रावत ने इस संबंध में तीन अलग आदेश जारी किए हैं. उनमें कहा गया है, ‘‘सरकार के खिलाफ अखबारों में निरंतर प्रकाशित हो रही खबरों के संबंध में सतर्कता जांच शुरू की गई है, जिससे संदेह उत्पन्न होता है कि संवेदनशील एवं गोपनीय जानकारी लीक की गई, जिसे तोड़मरोड़ कर पेश किया गया ताकि सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके और जनता में भय पैदा किया जा सके.’’ यह भी पढ़ें : PM Svanidhi Yojana: मोदी सरकार की यह स्कीम गरीबों के लिए बनी वरदान, लाखों जरुरतमंदों को मिले 2278 करोड़ रुपये- ऐसे मिलेगा आपको फायदा

उन्होंने कहा कि वर प्रसाद ने सरकारी गारंटी से संबंधित जानकारी भी मीडिया में लीक की. प्रधान वित्त सचिव ने कहा, ‘‘अधिकारी जानकारी की संवदेनशीलता और गोपनीयता से भलीभांती परिचित थे उसके बावजूद सूचना अनाधिकृत तरीके से पहुंचाई गई जिससे संदेह उत्पन्न होता है कि जानकारी जानबूझकर लीक की गई.’’ गौरतलब हैकि राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पर वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लग रहे हैं और उसकी आलोचना हो रही है.