देश की खबरें | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास पर 30 मिनट की संक्षिप्त मुलाकात के दौरान मोदी और नायडू ने आंध्र प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों और लंबित परियोजनाओं पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार में मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता के राममोहन नायडू तथा चंद्रशेखर पेम्मासानी के साथ पार्टी सांसद लावू श्रीकृष्ण देवरायलु भी मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, आंध्र प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा भी बैठक में उपस्थित थे।

तेदेपा भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रमुख घटक है।

इससे पहले, दिन में नायडू ने केंद्रीय रेलवे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें राज्य की चिंताओं से अवगत कराया।

नायडू यहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजग नेताओं की बैठक में शामिल होने के बाद वैष्णव से मिले।

तेदेपा प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)