विशाखापत्तनम: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की दाएं हाथ की छोटी अंगुली में चोट संबंधित चिंताओं को खारिज कर दिया जिसके कारण उन्हें रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सत्र में मैदान से बाहर जाने को बाध्य होना पड़ा.
रूट को भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान चोट लगी जब उन्होंने स्लिप में शुभमन गिल के बल्ले से लगकर आई गेंद को लपकने की कोशिश की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की अंगुली पर गेंद लगी और फिर बाउंड्री के लिए चली गई. IND vs ENG 2nd Test Day 3 Stumps: शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक, भारत 255 रन पर सिमटा, इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक अपडेट में कहा, ‘तीसरे दिन के पहले सत्र में स्लिप में कैच लेने का प्रयास करते हुए जो रूट के दाएं हाथ की छोटी उंगली पर चोट लगी.’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और अंगुली पर बर्फ लगा रही है जिसके कारण वह मैदान से बाहर रहेंगे.’
पूर्व कप्तान मैदान पर वापस नहीं लौटे लेकिन टीम के साथी एंडरसन ने कहा कि टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता. एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां, वह इसकी देखभाल कर रहा है. मुझे लगता है कि सुबह अभ्यास में भी उसकी इसी उंगली में कुछ लग गया था. फिर मैदान में भी इसी उंगली में चोट लग गयी.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है। बस सुनिश्चित कर रहे हैं कि कल के लिए जितना अच्छा रहे, उतना सही है. हमें बल्लेबाजी में उसकी जरूरत पड़ सकती है. इसलिये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह बल्ला पकड़ सकें.’
एंडरसन ने कहा, ‘कोई और बाहरी जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है इसलिये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह बल्लेबाजी के लिये सही रहे.’ रूट श्रृंखला में अधिक रन नहीं बना पाए हैं लेकिन हैदराबाद में पहले टेस्ट में उन्होंने दो पारियों में 79 रन देकर चार और 41 रन देकर एक विकेट लिया था. हैदराबाद टेस्ट में वह 29 और दो रन जबकि यहां पहली पारी में सिर्फ पांच रन बना पाए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)