कोरोना वायरस के कारण IndiGo के एक कर्मचारी की मौत
इंडिगो एयरलाइन (File Photo)

मुंबई:- कोरोना वायरस का असर भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायर से सैकड़ों की जान जा चुकी हैं. वहीं हजारों की संख्या में इससे संक्रमित हैं. वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार को कहा कि चेन्नई में उसके एक कर्मचारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. एयरलाइन ने इसके अतिरिक्त और कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि सूत्रों ने पीटीआई- को बताया कि उक्त कर्मचारी एयरक्राफ्ट मैंटेनेंस इंजीनियर थे और उनकी शुक्रवार को मौत हो गई.  उनकी आयु 55 से 60 वर्ष के बीच थी. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजो को के कारण देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिसके बाद विमान सेवा भी बंद कर दी गई थी.

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 7447 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 239 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है.

समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा संकलित की गई तालिका के अनुसार कोविड-19 से विश्व में अब तक 1,03,141 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में पिछले साल दिसंबर में इस वायरस के पनपने के बाद से अब तक दुनिया के 193 देशों और क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण के 17,00,760 से अधिक मामले दर्ज किए गए .