रांची, 24 फरवरी : झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची समेत राज्य के पांच जिलों में एक हाथी ने पिछले एक पखवाड़े में में 15 लोगों की जान ले ली है.
हाथी के हमलों के हाल के मामलों की जांच के लिए राज्य के वन विभाग द्वारा गठित एक पांच सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रांची के वन संरक्षक पी राजेंद्र नायडू की अगुवाई वाली इस समिति ने इस हाथी को बेहोश कर पकड़ने की सिफारिश की है. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और ट्रक में भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत
नायडू ने बताया कि हाथी ने अब तक रांची समेत पांच जिलों में कुल 15 लोगों की जान ले ली है और चार अन्य को घायल कर दिया है जिसे देखते हुए उसे बेहोश कर पकड़ लेने के आदेश दिये गये हैं.