Covid-19: कोरोना महामारी से अमेरिका में अर्थव्यवस्था बहाल होने की उम्मीद, लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने किया आगाह
अमेरिका का तिरंगा (Photo Credits: Pixabay)

व्हाइट हाउस (White House) के सलाहकार डॉ. डेबोरा बिर्क्स ने कहा कि अमेरिकियों को पूरी गर्मी सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते रहना होगा. लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स (John Bel Edwards) ने आगाह किया है कि जब तक इस बीमारी का टीका नहीं आता तब तक, ‘‘अलग तरह की जिंदगी जीनी होगी.’’ इसका टीका अगले साल तक आने की उम्मीद है.

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमो ने कहा, "कल वाली जिंदगी की वापसी नहीं होगी." जॉर्जिया में गवर्नर ब्रायन केम्प अमेरिका में राज्य को फिर से खोलने की सबसे आक्रामक योजना बना रहे हैं. नाई की दुकानों, जिमखानों और नेल सैलूनों को शुक्रवार को फिर से खोलने की अनुमति दी गई और रेस्तरां तथा फिल्मों की स्क्रीनिंग को भी सोमवार से बहाल कर दिया गया. हालांकि ऐसी चेतावनियां दी गई है कि पर्याप्त जांच के बिना राज्य को खोलने से वहां संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना से अमेरिका में कोहराम, 24 घंटे में 2200 लोगों ने तोड़ा दम, न्यूयॉर्क सिटी हुई तबाह

अलास्का में रेस्तरां हर ग्राहक का नाम और फोन नंबर लिख रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सकें. मैरीलैंड में गवर्नर लैरी होगन ने राज्य को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की योजना रखी है. पहले छोटी दुकानें खुल सकती हैं और फिर संभवत: रेस्तरां और बार खुल सकते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)