वाशिंगटन, 22 अक्टूबर अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बुधवार को कहा कि देश के पास एक ऐसा राष्ट्रपति होना चाहिये जो लोगों की गरिमा को समझे और राष्ट्र का इस तरह नेतृत्व करे की वह अपनी प्रतिष्ठा वापस हासिल कर सके और अपने आदर्शों के करीब आए।
निधि एकत्र करने के ऑनलाइन आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में हैरिस ने कोविड-19 महामारी से निपटने के तौर-तरीकों और अर्थव्यवस्था में आयी गिरावट के लिये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आड़े हाथों लिया।
हैरिस ने कहा ‘‘ हमें एक ऐसे राष्ट्रपति और नेतृत्व की जरूरत है, जो लोगों की गरिमा को समझे और देश को उस दिशा में ले जाएं जहां हम अपनी प्रतिष्ठा वापस हासिल कर सकें और अपने आदर्शों के करीब आएं।’’
उन्होंने कहा, कि वे इस बात को मानते हैं कि देश में 80 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.. लेकिन स्थिति ऐसी नहीं होनी चाहिए थी। अमेरिकियों के स्वास्थ्य को बनाए रखना राष्ट्रपति की प्राथमिकता होनी चाहिए थी, लेकिन वह अब भी वास्तविकता, इस वायरस की गंभीरता और मास्क पहनने की आवश्यकता को नजरअंदाज कर रहे हैं।
यह भी पढ़े | Brazil: ऑक्सफर्ड-AstraZeneca की COVID-19 Vaccine ट्रायल के वॉलंटिअर की मौत, परीक्षण जारी रहेगा.
हैरिस ने कहा, ‘‘ हम जन स्वास्थ्य संकट और आर्थिक संकट के दौर में हैं जिसकी तुलना महामंदी से की जा रही है।''
अन्य एक कार्यक्रम में हैरिस ने देशवासियों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी की।
अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है। हैरिस को मुकाबला उप राष्ट्रपति माइक पेंस से है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)