COVID19 Cases Update in Spain: स्पेन में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 10 लाख के पार, एक दिन में 156 संकर्मितों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

मैड्रिड, 22 अक्टूबर: स्पेन में 10 लाख से अधिक कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले दर्ज किए गए हैं. देश इस आंकड़े को पार करने वाला पहला पश्चिमी यूरोपीय देश बन गया है. यह जानकारी अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों से मिली. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, देश में बुधवार को बीते 24 घंटों की अवधि में कोविड-19 के 16,973 नए मामले और 156 मौतें दर्ज की गई हैं. देश में कोविड-19 का पहला मामला 31 जनवरी को आया था, जिसके बाद स्पेन में अब कुल 1,005,295 संक्रमण दर्ज किए गए हैं.

अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस और अर्जेंटीना के बाद दस लाख मामलों को दर्ज करने वाला स्पेन दुनिया का छठा देश है. यूरोप में पिछले कुछ महीनों में नए संक्रमणों में वृद्धि देखी गई है. इस कारण सरकार पुन: सख्त नए नियमों को लागू कर रही है, ताकि प्रकोपों को नियंत्रित किया जा सके. स्पेन में महामारी के फैलने के शुरुआती महीनों में देश काफी प्रभावित हुआ था और इससे निपटने के कुछ सख्त नियमों को लागू किया गया था.

यह भी पढ़ें: Coornavirus Cases in India: भारत में एक दिन में COVID19 के 90 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, देश में अबतक 70 हजार 626 संक्रमितों की हुई मौत

हालांकि नए मामलों में गिरावट आने के बाद अधिकांश यूरोपीय देशों की तरह स्पेन ने भी अपने नियमों में ढील दी थी. साथ ही राजनेताओं ने संघर्षरत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को वापस पटरी पर लाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. हालांकि अगस्त के अंत से फिर से दैनिक नए मामलों की संख्या 10,000 से अधिक आने लगे. स्पेन में कोविड-19 से कुल 34,366 मौतें दर्ज की गई हैं.