स्थानीय अग्निशमन अधिकारी जॉन रोचे बताया कि आग लगने की सूचना रात लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर मिली और पांच मिनट बाद ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गये. अग्निशमन और स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सोमर्स शहर में हुई इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र पांच से लेकर 12 वर्ष थी और वे सभी अपनी मां और तीन अन्य भाई-बहनों के साथ घर के एक हिस्से में रहते थे. शहर के ‘फर्स्ट सेलेक्टमैन’ टिम कीनी ने कहा कि घटना के समय बच्चों की मां घर पर नहीं थी और उनकी देखभाल कर रह रही 19 वर्षीय बेटी अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल की खिड़की से कूद गई.
हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. राज्य और स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी पेड्रो मुनिज ने कहा कि ऐसा प्रतीत नहीं होता कि आग किसी आपराधिक साजिश के तहत लगाई गई हो. रोचे ने बताया कि इस घटना में घर के कुछ पालतू जानवरों की भी मौत हो गई. यह भी पढ़ें :चलती ट्रेन में सो रही लड़की के चेहरे पर मास्टरबेट करने लगा शख्स, बगल में बैठे दोस्तों ने पकड़ा रंगे हाथ
उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय बेटी और उसके दो भाई-बहन सुरक्षित बच गये हैं, उनमें से एक गंभीर चोट आई हैं, जबकि दो को मामूली चोट आई है. अधिकारियों ने बताया कि एक अग्निशमनकर्मी भी झुलस गया और इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घर के दूसरे हिस्से में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं. मुख्य चिकित्सा परीक्षक जेम्स गिल ने कहा कि बच्चों की मौत झुलसने या दम घुटने के कारण हुई. उन्होंने फिलहाल मृतकों के नाम नहीं बताये.












QuickLY