वाशिंगटन, 24 जुलाई: ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने भारत को उसकी सर्वाधिक गंभीर विकासात्मक चुनौतियों से अभिनव वित्तीय साधन के जरिए निपटने में मदद की पेशकश की है. यूएसएआईडी के कार्यकारी प्रशासक जॉन बार्सा ने हाउस फॉरन अफेयर्स कमिटी के सदस्यों से कहा, "हम अभी अमेरिका-भारत विकास फाउनडेशन में प्रस्ताव रख रहे हैं, जिसमें हम भारत को उसकी सर्वाधिक गंभीर विकासात्मक चुनौतियों से निपटने के लिए उसे अपने ही संसाधनों को इकट्ठा करने में मदद करेंगे."
विदेशी सहायता के लिए राजकोषीय 2021 बजट अनुरोध पर सुनवाई के दौरान उन्होंने कांग्रेस समिति से कहा कि ट्रम्प प्रशासन को भारत के साथ अपने संबंधों पर गर्व है.
यह भी पढ़ें: चीन के खतरे से निपटने के लिए भारत, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ काम करेगा अमेरिका: सांसद मार्क वार्नर
बार्सा ने कहा कि अमेरिका का भारत के साथ संबंध एक शानदार सफलता की कहानी है, "हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं." इस बीच, सांसद जोई विल्सन (Joe Wilson) ने कहा कि वह भारत के साथ अमेरिका के बढ़ते संबंधों से उत्साहित हैं.