COVID-19: फर्जी कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में एम्बुलेंस चालक गिरफ्तार
(Photo Credit : Twitter)

ठाणे (महाराष्ट्र), 23 फरवरी : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने कोविड-19 का फर्जी टीकाकरण प्रमाणपत्र बनाने और उन्हें बेचने के आरोप में एक एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ निरीक्षक शैलेश साल्वी ने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर शहर की पुलिस की केंद्रीय अपराध ईकाई ने मंगलवार को निजी एम्बुलेंस चलाने वाले इरशाद उर्फ सलमान मोहम्मद युसूफ अंसारी को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि आरोपी और उसके साथियों ने अपने ग्राहकों के पहचान पत्रों से कथित तौर पर सूचनाएं जुटायी, फर्जी टीकाकरण प्रमाणपत्र प्रिंट किए और उन्हें बेचा. यह भी पढ़ें : COVID-19: धीमी पड़ी कोरोना वायरस की चाल! पिछले 24 घंटो में मिले 15102 नए मामले, मौतों की संख्या भी घटी

अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ भिवंडी के निजामपुरा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.