Amazon Pay की भी अपने ग्राहकों को जमा बुकिंग सेवाओं की पेशकश की तैयारी
Amazon Pay(Photo Credits : AmazoN PAY INDIA/FB)

मुंबई, 8 सितंबर : अमेरिका की ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन की इकाई अमेजन पे इंडिया अपने ग्राहकों को जमा बुकिंग सेवाओं की पेशकश करने जा रही है. हालांकि, उसकी प्रतिद्वंद्वी गूगल पे द्वारा शुरू की गई इसी तरह की सेवा नियामक की निगरानी में है.

भुगतान ऐप अमेजन पे इंडिया ने बुधवार को निवेश मंच कुवेरा.इन के साथ गठजोड़ की घोषणा की. बयान में कहा गया है कि इससे उसके ग्राहक म्यूचल फंड और मियादी जमाओं (एफडी) में निवेश कर सकेंगे. गूगल पे ने अपने ग्राहकों को जमा की बुकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से करार किया था. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: पुलिस बूथ पर सभा करने और बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में पांच सपा नेता गिरफ्तार

हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि अमेजन पे के ग्राहकों की जमाओं को किन बैंकों में जमा किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि गूगल पे की इसी तरह घोषणा के बाद ऐसी खबरें आई हैं कि बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी तथा बैंक के बीच करार पर रिजर्व बैंक की निगाह है क्योंकि इसका प्रभाव व्यापक वित्तीय परिदृश्य पर पड़ सकता है.