Alert For Online Payment: ऑनलाइन भुगतान करने वाले हो जाएं सावधान! UPI पेमेंट के नियम में हुआ बदलाव, यहां जानें पूरी डिटेल
(Photo Credit : PTI)

Alert For Online Payment: कोविड-19 के दरम्यान डिजिटल भुगतानों की प्रक्रिया में काफी तेजी आई है. अगर आप आज भी यूपीआई (UPI) भुगतान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेजॉन पे (Amazon Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसी तमाम कंपनियों ने भुगतानों की एक सीमा निर्धारित करने जा रही हैं. लिहाजा अब आपको पैसा ट्रांसफर करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर धन का भुगतान करते समय आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. भुगतान की यह सीमा देश के करोड़ों यूपीआई (UPI) उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेगी. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से जारी इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है.

एक दिन में कितना पैसा भेजा जा सकता है?

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के दिशा निर्देशों के अनुसार, अब आप यूपीआई के माध्यम से प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं. वहीं, कुछ छोटे बैंकों ने यह सीमा 25 हजार तय की है. यह नियम अलग-अलग ऐप में अलग-अलग होता है, इसलिए हर ऐप के लिए सीमाओं की जांच अवश्य लें.

अमेज़न पे (Amazon Pay)!

अमेज़न पे के माध्यम से भुगतान करने वाले 1,00,000 रुपये तक भेज सकेंगे. Amazon Pay UPI रजिस्ट्रेशन के 24 घंटे के बाद आप पहले केवल 5000 रुपये भेज सकते हैं. बैंक अधिकतम 20 ट्रांजेक्शन कर सकता है.

'इस' बैंक में अपना खाता आज ही कर लें, नहीं तो बंद हो सकता है आपका अकाउंट.

पेटीएम (Paytm)!

पेटीएम यूपीआई ने यूजर्स के लिए एक लाख रुपए तक की सीमा तय की है. पेटीएम द्वारा हर घंटे कितने पैसे भेजे जा सकते हैं, इसकी भी एक सीमा तय की है. पेटीएम के अनुसार अब आप सिर्फ 20 हजार रुपये प्रति घंटे का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके अलावा प्रति घंटे 5 ट्रांजेक्शन और प्रति दिन केवल 20 ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं.

फोन पे (phonepe)!

फोनपे ने भी अब प्रतिदिन 1 लाख रुपये की यूपीआई लेनदेन सीमा निर्धारित की है. इसके साथ ही व्यक्ति बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार ग्राहक फोन पे यूपीआई के माध्यम से प्रतिदिन अधिकतम 10 या 20 ट्रांजेक्शन कर सकता है.

गूगल पे (Google Pay)!

इस ऐप के जरिए पेमेंट करने वालों के लिए सिर्फ 10 ट्रांजेक्शन की सीमा है. इसलिए अब से भुगतान करते समय सावधान रहें, अन्यथा आपकी सीमा समाप्त होने पर लेन-देन पूरा नहीं होगा. आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक भेज सकते हैं.

इन ऐप्स में घंटों की कोई सीमा निर्धारित नहीं है.

Google Pay और Phone Pay पर घंटे की कोई सीमा तय नहीं की गई है, हालांकि, यदि कोई व्यक्ति आपको ऐप के माध्यम से 2 हजार रुपये से अधिक की धनराशि का अनुरोध भेजता है, तो लेन-देन पूरा नहीं होगा या भुगतान रूक जायेगा. इसलिए पैसे भेजने से पहले इन बातों का ध्यान रखें.