चेन्नई, 12 अगस्त : आमेजन इंडिया ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में इस साल भंडारण क्षमता को लगभग दोगुना कर अपने पूर्ति ढांचे का विस्तार करने की घोषणा की. इस पूर्ति ढांचे से राज्य में विक्रेताओं को करीब 44 लाख घन फुट का भंडारण स्थान मिलेगा.
अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने कोयंबटूर में एक नया पूर्ति केंद्र (एफसी) और बड़े उपकरणों और फर्नीचर के लिए एक विशेष पूर्ति केंद्र शुरू किया है. कंपनी चेन्नई स्थित अपने मौजूदा केंद्र में अपनी भंडारण क्षमता को चौगुना भी करेगी. यह भी पढ़ें : भोपाल में 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो सकेंगे कोचिंग संस्थान
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने औपचारिक रूप से इस पूर्ति केंद्र का उद्घाटन किया.