नयी दिल्ली, 22 अगस्त त्योहारी मांग निकलने और लिवाली गतिविधियों में आई तेजी के कारण बृहस्पतिवार को देश के बाजार में सभी तेल तिलहनों के दाम सुधार के साथ बंद हुए। सरसों, सोयाबीन और मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के भाव बढ़त में रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में सुधार का रुख है। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में घट बढ़ चल रही है।
सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सोयाबीन और सूरजमुखी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से क्रमश: 8-10 प्रतिशत और 25-30 प्रतिशत नीचे दाम पर बिक रहे हैं। इस ओर सरकार को ध्यान देना होगा। मौजूदा हालात बने रहे तो जो हश्र इस देश में सूरजमुखी का हुआ है, वहीं बाकी तिलहनों के साथ न हो जाये। एक समय था जब वर्ष 1992-1993 में देश की जरुरत भर की सूरजमुखी पैदावार देश में होती थी और आज देश सूरजमुखी तेल की लगभग 98 प्रतिशत जरुरतों के लिए आयात पर निर्भर हो गया है।
सूत्रों ने कहा कि खाद्यतेल पर होने वाली परिचर्चाओं में जो प्रवक्ता हिस्सा लेते दिखते हैं, उनके तर्को को सुनकर लगता है कि वे देश के तेल-तिलहन कारोबार के बजाए मलेशिया और अर्जेन्टीना वाले तेल संयंत्रों के परिचालन को लेकर कहीं अधिक चिंता करते हैं। इनमें से कइयों को आयात शुल्क नहीं बढ़ाने की वकालत करते देखा-सुना जा सकता है। उनका तर्क है कि इससे मंहगाई बढ़ सकती है।
लेकिन इन प्रवक्ताओं को कभी यह बताते नहीं पाया जाता है कि जब आयातित खाद्यतेल थोक में 80-85 रुपये लीटर बिक रहा है तो खुदरा में यही खाद्यतेल 150-155 रुपये लीटर क्यों बिक रहे हैं? क्या इसे मंहगाई नहीं कहना चाहिये? इसे दुरुस्त करने में कहां दिक्कत है इस बारे में उन्हें अपनी राय देनी चाहिये।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,075-6,115 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,425-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,285-2,585 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,910-2,010 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,910-2,035 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,520 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,275 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,400-4,430 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,210-4,335 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,160 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)