तमिलनाडु में रविवार के लॉकडाउन के दौरान सभी गतिविधियां थमीं, दूध और स्वास्थ्य सेवाएं जारी
लॉकडाउन (Photo Credits: ANI)

चेन्नई,19 जुलाई: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए तमिलनाडु (Tamil Nadu) में लगातार तीसरे रविवार को बगैर किसी छूट के लॉकडाउन लागू किया गया है. लोगों के घरों के अंदर ही रहने के कारण हर जगह सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं. दूध की आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां थम गई हैं. बाजार बंद हैं. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद हैं. सफाई कर्मचारी रोज की तरह काम पर हैं. वहीं, नगर निकाय के कर्मी लोगों में फ्लू जैसे लक्षणों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं. बुखार शिविर भी लगाए गए हैं.

राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली अम्मा कैंटीन खुली हुई है. शहरों और कस्बों में जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. चेन्नई पुलिस ने एक बयान में कहा, "दूध आपूर्ति, मेडिकल आपात सेवा और शव वाहन के अलावा किसी भी वाहन को सड़क पर चलने की इजाजत नहीं होगी." ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरशन ने कहा कि आठ मई से 18 जुलाई तक करीब 19,151 बुखार शिविर लगाए गए जिनमें 11,81,205 लोग पहुंचे. इनमें 62,470 लोगों में फ्लू जैसे लक्षणों का पता चला.

यह भी पढ़ें: Worldwide Coronavirus Update: दुनियाभर में COVID-19 के आकड़ें 1.42 करोड़ के पार, अब तक 6 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर आज की तारीख तक 18.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. राज्य में रविवार 26 जुलाई को भी लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)