देश की खबरें | पुराने मुद्दे उठाने को लेकर अजित पवार ने पत्रकारों को झिड़का

मुंबई, 13 अप्रैल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संवाददाताओं को ‘‘पुराने मुद्दे उठाने’’ के लिए तब झिड़क दिया, जब पत्रकारों ने उनसे राकांपा (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के साथ एक बैठक में शामिल होने के बारे में सवाल किया।

शरद पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार शनिवार को सतारा के छत्रपति शिवाजी कॉलेज में रयत शिक्षण संस्था की प्रबंध परिषद की बैठक में शामिल हुए थे। राकांपा नेता दिलीप वलसे पाटिल और कांग्रेस के विश्वजीत कदम की मौजूदगी में दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे थे।

शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी जुलाई 2023 में विभाजित हो गई थी, जब अजित पवार कुछ विधायकों के साथ पार्टी से अलग हो गए थे और बाद में तत्कालीन एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। तब से अजित पवार की राकांपा और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरद चंद्र पवार) के बीच तीखी नोकझोंक जारी है और चाचा-भतीजे के बीच कोई भी मुलाकात राज्य की राजनीतिक चर्चा का हिस्सा रही है।

उपमुख्यमंत्री पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आप पुराने मुद्दे फिर क्यों उठा रहे हैं। संस्था (रयत शिक्षण संस्था) सभी की है। साहेब (शरद पवार) इसके प्रमुख हैं। मुझे बैठक के लिए बुलाया गया था और इसलिए बैठक में शामिल होना मेरा कर्तव्य है।’’

शरद पवार रयत शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हैं, जिसकी स्थापना 1919 में कर्मवीर भाऊराव पाटिल ने की थी। इस सप्ताह यह दूसरी बार था, जब दोनों नेता एकसाथ देखे गए। शरद पवार बृहस्पतिवार को पुणे के पास अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई समारोह में शामिल हुए थे।

बैठक के बारे में शरद पवार ने कहा था कि प्रबंध परिषद ने शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, साहित्य, खेल, सामाजिक मुद्दे, कला, संस्कृति और वैश्विक मामलों जैसे विषयों पर विविध और सूचनात्मक लेखों को शामिल करने के उद्देश्य से 'रयत' नामक एक मासिक पत्रिका शुरू करने का फैसला किया है।

उन्होंने शनिवार को कहा था इसके अलावा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स और 3डी प्रिंटिंग पर पाठ्यक्रम शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।

शरद पवार ने कहा था, ‘‘सतारा में 'उत्कृष्टता केंद्र' शुरू करने का निर्णय लिया गया है। मैं, संस्था के अध्यक्ष के रूप में, प्रबंध परिषद के सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।’’

वर्ष 2024 के राज्य चुनावों में, अजित पवार की राकांपा ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 41 सीट जीती थीं, जबकि राकांपा (शरद चंद्र पवार) सिर्फ 10 सीट पर विजयी हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img