नयी दिल्ली, छह जनवरी दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने वाई-फाई अवसंरचना कंपनी फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी नौ करोड़ रुपये में आईबस नेटवर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेच दी है।
दोनों कंपनियों ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल लिमिटेड के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है।
एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘भारती एयरटेल लिमिटेड ने फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी (50 प्रतिशत) के हस्तांतरण के लिए आईबस नेटवर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।’’
यह सौदा 30 कारोबारी दिन के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
वोडाफोन आइडिया ने एक अलग सूचना में शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को फायरफ्लाई में अपनी पूरी हिस्सेदारी (50 प्रतिशत) की बिक्री से 4.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)