Airtel ने 49 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज बंद किया, शुरुआती कीमत में बढ़ोतरी की
भारती एयरटेल (Photo credits: File Image)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई: एयरटेल (Airtel) ने प्रति उपभोक्ता आमदनी में बढ़ोतरी के मकसद से बुधवार को अपनी प्रीपेड योजनाओं में संशोधन करते हुए शुरुआती कीमत में करीब 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. इसके साथ ही दूरसंचार परिचालक ने कहा कि उसने अपने 49 रुपये के शुरुआती प्रीपेड रिचार्ज को बंद कर दिया है.

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज से शुरू होंगे और ग्राहकों को दोगुने डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट मिलेंगे.एयरटेल ने कहा, ‘‘यह बदलाव बेहतर कनेक्टिविटी समाधान पेश करने पर कंपनी के फोकस के अनुरूप है. शुरुआती रिचार्ज पर एयरटेल ग्राहक अब अपने खाते की शेष राशि की चिंता किए बिना लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं. यह भी पढ़े : देश की खबरें | लोकतंत्र की आत्मा पर चोट की गई, पेगासस पर चर्चा हो : विपक्ष की बैठक के बाद राहुल ने कहा

ये बदलाव 29 जुलाई 2021 से प्रभावी है. एयरटेल का 79 रुपये का प्लान 64 रुपये टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. कंपनी का यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी दूरसंचार परिचालक प्रति उपयोगकर्ता औसत आय (एआरपीयू) बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.