Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब, न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
Delhi weather

नयी दिल्ली, 27 मार्च: दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 32 प्रतिशत रही. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 250 रहा जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है. यह भी पढ़ें : स्मोकिंग पर बवाल! कोर्ट सुनवाई के दौरान वीडियो कॉल पर सिगरेट पीते दिखा शख्स, जज ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.