नोएडा, 18 जनवरी: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के विभिन्न शहरों में सोमवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही और गाजियाबाद में प्रदूषण सबसे अधिक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गाजियाबाद में 393, नोएडा में 376 और ग्रेटर नोएडा में 372 दर्ज किया गया. ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 321 और गुरुग्राम में 284 दर्ज किया गया. वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 358, बागपत में 308, हापुड़ में 122 दर्ज किया गया.
सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 100 से 200 के बीच 'मध्यम’', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली में बढ़ती ठंड के कारण छाया घना कोहरा, कम दृश्यता के कारण यातायात प्रभावित
देश में ठंड का कहर जारी है. बढ़ती ठंड के कारण शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी कड़ाके की ठंड गिर रही है. श्रीनगर में आज भी पारा शून्य से नीचे चला गाय है.