नयी दिल्ली, 4 नवंबर : दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गयी जबकि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 407 पर रहा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और शादीपुर में एक्यूआई 453 दर्ज किया गया. आनंद विहार में 448, वजीरपुर में 442, पंजाबी बाग में 435, बवाना में 434, ओखला में 432 और आर के पुरम में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता दिल्ली जैसी रही. गाजियाबाद में एक्यूआई 377, ग्रेटर नोएडा में 490, फरीदाबाद में 449 और गुरुग्राम में 392 दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए कम तापमान और शांत हवा जिम्मेदार- आईएमडी
एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज हल्की धुंध का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 88 फीसदी दर्ज की गयी.