अहमदाबाद, 19 जून : पिछले सप्ताह जब एअर इंडिया का 171 विमान बी. जे. मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में गिरा तो मनीषा कछाड़िया और उनका आठ महीने का बेटा ध्यानांश दुर्घटना से प्रभावित इमारतों में से एक में थे. दोनों दुर्घटना के बाद लगी आग में बुरी तरह झुलस गए. इस घटना में विमान में सवार 241 लोगों और अस्पताल परिसर में मौजूद 29 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल परिसर में मारे गए लोगों में एमएमबीएस के पांच छात्र भी शामिल थे.
दुर्घटना में घायल हुए लोगों में सबसे कम उम्र का ध्यानांश 28 प्रतिशत झुलस गया और उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल की बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) में भर्ती कराना पड़ा. यह भी पढ़ें : Government of Bangladesh: बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे कर्मचारी, ‘काला कानून’ वापस लेने की मांग
ध्यानांश के पिता कपिल कछाड़िया ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-’ को बताया कि दुर्घटना के एक हफ्ते बाद शिशु अब भी पीआईसीयू में है, और उसकी हालत में सुधार हो रहा है.













QuickLY