देश की खबरें | अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जानकी रामचंद्रन की जन्मशती मनाई

चेन्नई, 24 नवंबर अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संस्थापक एम जी रामचंद्रन की पत्नी जानकी रामचंद्रन की रविवार को यहां जन्मशती मनाई।

जानकी रामचंद्रन तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं जिन्होंने अपने पति और तत्कालीन मुख्यमंत्री रामचंद्रन की मृत्यु के बाद जनवरी 1988 में कुछ समय के लिए राज्य का नेतृत्व किया था। रामचंद्रन को एमजीआर नाम से भी पुकारा जाता था।

अन्नाद्रमुक महासचिव इडप्पाडी के पलानीस्वामी ने शहर के एक मैरिज हॉल में आयोजित समारोह का नेतृत्व किया। अभिनेता रजनीकांत और डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत समेत कई नेताओं और मशहूर हस्तियों ने जानकी को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पलानीस्वामी ने एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।

दिसंबर 1987 में एमजीआर की मृत्यु के बाद जानकी रामचंद्रन को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई, जबकि पार्टी दो गुटों में विभाजित हो गई थी। एक गुट का नेतृत्व जानकी और दूसरे गुट की मुखिया जे जयललिता थीं।

हालांकि 1989 में उन्होंने जयललिता के साथ अपने मतभेदों को भुला दिया और अन्नाद्रमुक का नेतृत्व उन्हें सौंप दिया था।

इस घटना को याद करते हुए रजनीकांत ने कार्यक्रम स्थल पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में कहा कि जानकी ने जयललिता से कहा था कि वह ही अन्नाद्रमुक को आगे ले जाने में सक्षम हैं और उन्होंने (जानकी ने) पार्टी उन्हें (जयललिता को) सौंप दी तथा बाद में राजनीति से दूर हो गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)