अहमदाबाद, 16 जुलाई कांग्रेस की गुजरात इकाई ने कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के विरूद्ध मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) पर शनिवार को हलफनामे में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर उनकी पार्टी नेता दिवंगत अहमद पटेल का नाम लेने का आरोप लगाया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आयेंगे, वैसे वैसे और ऐसे हलफनामे दाखिल किये जाएंगे।
एक दिन पहले ही गुजरात पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार सीतलवाड़ की जमानत अर्जी का विरोध किया था और अदालत में हलफनामा देकर कहा था कि 2002 के गुजरात दंगे के बाद राज्य सरकार को बर्खास्त कराने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता (अब दिवंगत) अहमद पटेल द्वारा रची गयी ‘बड़ी साजिश’ का वह हिस्सा थीं।
ठाकोर ने आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले लोगों का ध्यान अहम मुद्दों को हल करने में अपनी विफलता से बांटने की एक ‘साजिश’ के तहत कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है।
एक दिन पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि गुजरात में 2002 में हुए दंगे के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने की ‘साजिश’ के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष का ‘बड़ा हाथ’ था।
ठाकोर ने कहा कि सत्तारूढ़ दल राजनीतिक फायदे के लिए अदालत में विचाराधीन विषय पर एसआईटी द्वारा दाखिल हलफनामों का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने की रणनीति का बार बार इस्तेमाल किया लेकिन सत्ता में लौटने के बाद वह कुछ साबित नहीं कर पायी।
उन्होंने कहा, ‘‘ 27 सालों तक गुजरात में तथा केंद्र में आठ सालों तक सत्ता में रहने के बाद भी प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री हर चुनाव से पहले अपने भाषणों में बेबुनियाद आरोपों से कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाते हैं। सत्ता हासिल करने के बाद भी उन्होंने एक भी आरोप सिद्ध नहीं किया है।
ठाकोर ने कहा कि भाजपा महंगाई पर अंकुश लगाने तथा गुजरात में वर्षा प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में विफल रही है।
ठाकोर पर पलटवार करते हुए गुजरात सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि कांग्रेस ने जो कुछ किया है, वह ‘शर्मनाक’ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)