All India Snooker Open Title 2024: पंकज आडवाणी ने इशप्रीत सिंह चढ्ढा को हराकर जीता अखिल भारतीय स्नूकर ओपन खिताब
Pankaj Advani (Photo Credits: Getty Images)

All India Snooker Open Title 2024: मुंबई, 19 जनवरी बेंगलुरु के पंकज आडवाणी ने शुक्रवार को यहां मुंबई के इशप्रीत सिंह चढ्ढा को रोमांचक फाइनल में 10-8 से हराकर अखिल भारतीय स्नूकर ओपन खिताब जीत लिया. देश के बेहतरीन क्यू खिलाड़ियों के बीच हुए ‘बेस्ट ऑफ 19 फ्रेम’ के फाइनल में कुछ तनावपूर्ण और रोमाचंक पल देखने केा मिले. बड़ी संख्या में मौजूद क्यू प्रशंसकों ने मुकाबले का काफी लुत्फ उठाया. यह भी पढ़ें: सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में अपने दूसरे दौर के मैच से पहले खेला क्रिकेट, देखें वीडियो

इशप्रीत ने पहला फ्रेम 67 से जीतकर 1-0 की बढ़त बनायी. पर आडवाणी ने वापसी करते हुए लगातार चार फ्रेम 79, 82, 73, 86 से जीतकर 4-1 से बढ़त हासिल की. इशप्रीत ने 133 और 53 के फ्रेम जीतकर अंतर 3-4 कर दिया.

लेकिन क्यू खेल के महान खिलाड़ी आडवाणी ने नौवें फ्रेम तक जीत हासिल कर 6-3 से बढ़त बनायी.

27 विश्व खिताब और कई राष्ट्रीय खिताब जीत चुके आडवाणी अगले पांच फ्रेम गंवा बैठे.

पूर्व राष्ट्रीय 15 रेड और 6 रेड चैम्पियन इशप्रीत इस तरह 8-7 से बढ़त बनाये थे. फिर आडवाणी ने लगातार तीन फ्रेम में 68 और 116 के बाद 144 के सबसे बड़े ब्रेक से 10-8 से जीत हासिल की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)