वर्ल्ड बिलियर्ड्स में पंकज आडवाणी ने जीता 22वां खिताब, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- आपका तप सराहना करने योग्य
पीएम मोदी व पंकज अडवाणी (Photo Credits IANS& PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज अडवाणी (Pankaj Advani) को 150-अप प्रारूप में 22वां विश्व खिताब जीतने पर बधाई दी है. पंकज ने हाल ही में म्यानमार में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर पंकज को इस शानदार जीत की बधाई दी. मोदी ने लिखा, "बधाई हो पंकज अडवाणी. पूरे देश को आप पर गर्व है। आपका तप सराहाने योग्य है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं."भारतीय खिलाड़ी ने पिछले साल की तरह इस साल भी फाइनल में ने थ्वाय को 6-2 से करारी मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. बिलियर्डस शॉर्ट फॉर्मेट (150 अप प्रारूप ) के विश्व स्तर पर पंकज का यह लगातार चौथा खिताब है.

पीएम मोदी ट्वीट:

आडवाणी ने पिछले साल भी थ्वाय को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय खिलाड़ी ने 2014 के बाद से हर साल बिलियर्डस या स्नूकर या दोनों में ही खिताब जीता है.