राजस्थान में किशोर-किशोरी ने आत्महत्या की
suicide (Photo Credit : maxpixel)

जयपुर, 19 जून : राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के एक गांव में नाबालिग लड़का और लड़की ने रविवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली. आंबापुरा थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि महेशपुरा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर और 16 वर्षीय किशोरी का शव उनके घर के निकट एक पेड़ से लटका मिला.

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेमप्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग रिश्ते में भाई बहन हैं. यह भी पढ़ें : युवाओं से बड़ा देशभक्त कोई नहीं, नकली देशभक्तों को पहचानने की जरूरत : प्रियंका गांधी

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.