विश्व आर्थिक मंच की युवा वैश्विक नेताओं की सूची में आदित्य ठाकरे, भाजपा युवा मोर्चा के मधुकेश्वर देसाई शामिल
Aditya Thackeray

नयी दिल्ली, 14 मार्च : विश्व आर्थिक मंच की 2023 के लिए वैश्विक युवा नेताओं की सूची में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) और भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मधुकेश्वर देसाई समेत भारत से छह लोग शामिल हैं. इस सूची में शामिल अन्य भारतीय हैं टीवीएस मोटर के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु, जियो हैप्टिक टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आकृत वैश, बायोजीन के सीईओ बी जोसफ और पॉलिसी 4.0 रिसर्च फाउंडेशन की सीईओ तन्वी रत्ना. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने इस वर्ष के लिए 40 वर्ष से कम उम्र के युवा वैश्विक नेताओं की सूची की घोषणा करते हुए कहा कि ये लोग संवाद करने में सक्षम कृत्रिम मेधा से लेकर वित्तीय समावेश समेत विभिन्न गतिविधियों में शामिल हैं और उस समूह में आते हैं जिसके सदस्य आगे जाकर नोबेल पुरस्कार विजेता, राष्ट्र प्रमुख, फॉर्च्यून 500 कंपनियों के सीईओ और ग्रेमी पुरस्कार विजेता भी बने.

उसने आगे कहा, ‘‘इस वर्ष की सूची में 100 युवा शामिल हैं जो राजनीतिक, नवोन्मेषी उद्यम, बड़े परिवर्तन लाने वाले अनुसंधानों से जुड़े हैं, जो भविष्य की सोच रखने वाले कार्यकर्ता हैं और अपने समुदायों, देश और दुनिया में सकारात्मक एवं दीर्घकालिक बदलाव को गति दे रहे हैं.’’ युवा वैश्विक नेताओं की सूची 2004 से बनाई जा रही है. इसमें 1,400 सदस्य हैं, जो 120 देशों से हैं. यह भी पढ़ें : Odisha: 10 साल में हाथियों के हमले में 925 लोग मारे गए और 212 शारीरिक रूप से अक्षम हो गए हैं

इस सूची में शिनजिनी कुंडु (फिजिशियन-साइंटिस्ट, जॉन हॉपकिंस हॉस्पिटल, यूएसए), फागुन ठक्कर (संस्थापक, द पर्पस मूवी स्टुडियो, यूएसए), अली अखाई (चेयरमैन, मार्टिन डो लिमिटेड, पाकिस्तान), स्मृति किरुबानंदन (एंगेजमेंट डायरेक्टर, टीसीएस, यूएसए), वरूण शिवराम (समूह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रणनीति एवं नवोन्मेष, ऑरस्टेड सर्विसेस, यूएसए) और रूपा धत्त (कार्यकारी निदेशक, विमन इन ग्लोबल हैल्थ, यूएसए) भी शामिल हैं.