नयी दिल्ली, 27 नवंबर अडाणी ट्रांसमिशन ने शुक्रवार को कहा कि उसने कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लि. (केपीटीएल) से अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी ट्रांसमिशन लि. (एटीएल) ने अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन लि. में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। उसने यह हिस्सेदारी केपीटीएल से ली है। साथ ही जरूरी नियामकीय और अन्य मंजूरी मिलने के बाद शेष 51 प्रतिशत हिस्सेदरी खरीदने को लेकर समझौता किया है...।’’
बयान के अनुसार शेयर अधिग्रहण को लेकर जुलाई 2020 में पक्का समझौता किया गया था।
इस अधिग्रहण के साथ एटीएल का कुल नेटवर्क 15,400 सर्किट किलोमीटर पहुंच गया है। इसमें से 12,200 सर्किट किलोमीटर (सीकेटी किलोमीटर) परिचालन में है और 3,200 से अधिक सीकेटी किलोमीटर क्रियान्वयन के विभिन्न चरण में हैं।
यह भी पढ़े | Mobile Number Linked To Aadhar Card: ऐसे पता करें आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक.
अलीपुरद्वारा ट्रांसमिशन पश्चिम बंगाल और बिहार में करीब 650 सीकेटी किलोमीटर पारेषण लाइन का परिचालन कर रही है।
एटीएल अडाणी समूह की पारेषण और वितरण कारोबार इकाई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)