नई दिल्ली, 27 नवंबर: मौजूदा समय में लगभग सभी लोग दो या दो अधिक मोबाइल नंबर इस्तमाल कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको एक बड़ी काम की चीज बताने वाले हैं. दरअसल कई लोगों के साथ ऐसा हो चूका है कि उन्हें ज्यादा मोबाइल नंबर यूज करने या किसी अन्य कारणवश भूल गया है कि उन्होंने किस नंबर से अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) लिंक करवाया है. अगर आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे अपने खोए हुए आधार नंबर का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा हम ये भी बताएंगे कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं.
इस तरह पता करें आधार से लिंक मोबाइल नंबर:
- सर्वप्रथम UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
- इसके पश्चात् My Aadhar पर जाएं. यहां आपको Aadhar Services का ऑप्शन दिखाई देगा.
- Verify an Aadhar Number पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को अब अपने चेहरे के जरिए कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए पूरा प्रोसेस
- Verify an Aadhar Number पर क्लिक करते ही आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आप अपना आधार नंबर भरें और उसके पश्चात् कैप्चा कोड डालें.
- इसके पश्चात् प्रोसीड टू वेरिफाई लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा.
- यहां पर आप देख सकते हैं कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है.
- वहीं अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से नहीं जुड़ा है तो आधार कार्ड स्टेटस में आपको कुछ नहीं दिखाई देगा.
वहीं अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं. यहां पर एनरोलमेंट आईडी/आधार नंबर ऑप्शन का चुनाव करें. एनरोलमेंट आईडी पहले ही सेलेक्ट कर चुके हैं तो आपको आधार की डिटेल्स डालनी होगी. इस प्रक्रिया के पश्चात् आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी. इसके पश्चात् आप कुछ आसान सवालों का उत्तर देने के बाद वेरीफाई और डाउनलोड पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपका ई-आधार कार्ड आपके सामने होगा.