जरुरी जानकारी | अदाणी समूह 50 करोड़ डॉलर में अंबुजा सीमेंट में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

नयी दिल्ली, 22 अगस्त अदाणी समूह के प्रवर्तक अंबुजा सीमेंट्स में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह हिस्सेदारी को वांछित स्तर पर बनाए रखने के लिए नियमित समायोजन का हिस्सा है।

एक सूत्र ने कहा कि प्रवर्तक सीमेंट बनाने वाली कंपनी में करीब सात करोड़ शेयर (2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी) 4,198 करोड़ रुपये (50 करोड़ डॉलर) में बेचेंगे।

पेशकश कीमत 600 रुपये प्रति शेयर है, जो बीएसई पर बृहस्पतिवार के बंद भाव 632.90 रुपये से पांच प्रतिशत कम है।

उद्योगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले प्रवर्तक समूह के पास समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में 125 अरब डॉलर मूल्य के शेयर हैं।

सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि समूह निवेशक की आवश्यकताओं के अनुरूप भी समायोजन करता है। समूह ने बड़े पैमाने पर दीर्घकालिक निवेशकों को आकर्षित किया है।

उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी में समायोजन नियमित आधार पर किया जाता है। इसका मकसद प्रर्वतकों की हिस्सेदारी को वांछित स्तर पर रखना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)