नयी दिल्ली, 20 नवंबर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने एक परियोजना विशेष इकाई पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एईएसएल ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एईएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीटीएल) परियोजनाओं में नए दो गुणा 1500 एमवीए, 765/400 केवी और तीन गुणा 500 एमवीए, 400/220 केवी पुणे-3 उपकेंद्रों की स्थापना और 816 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना शामिल है।
कंपनी ने कहा कि एईएसएल ने पुणे-3 ट्रांसमिशन लिमिटेड के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ एक शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया है।
इस समझौते के तहत, पीटीएल का लक्ष्य चरण-4 भाग डी पैकेज के तहत खावड़ा आरई पार्क (गुजरात) से सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी को क्रियान्वित करना होगा।
यह अधिग्रहण एईएसएल की नए और पुराने अवसरों के माध्यम से अपने शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने की रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद करेगा है।
अधिग्रहण लागत के बारे में, एईएसएल ने कहा कि इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)