रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. हालांकि, मतदान के बाद आज सर्वे एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे जारी करेंगी. झारखंड विधानसभा का चुनाव 38 सीटों पर हो रहा शाम को 5 बजे खत्म हो गया. आखिरी चरण का मतदान प्रतिशत 67.59 फीसदी रहा. झारखंड में एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन अपनी सरकार में किए गए काम के आधार पर चुनाव लड़ रहा है तो वहीं बीजेपी झारखंड में होने वाले घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है.
झारखंड में अगर इंडिया गठबंधन जीतता है तो सूबे की परंपरा टूट जाएगी. क्योंकि राज्य की यह परंपरा रही है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पायी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य लड़ाई इंडिया गठबंधन और एनडीए की बीच है.
इंडिया अलायंस में जहां कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसी बड़ी पार्टियां शामिल हैं, वहीं राजद और सीपीआई एमएल जैसी कुछ पार्टियों का भी साथ है. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और दूसरी बड़ी पार्टी सुदेश महतो की ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी आजसू है. जेडीयू और लोजपा झारखंड में एनडीए की सहयोगी पार्टियां हैं.
बता दें कि झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 42 सीटें चाहिए. इंडिया अलाइंस और एनडीए के बीच कांटे का मुकाबला कहा जा रहा है. इंडिया अलाइंस जहां अपनी योजनाओं को लेकर जनता के बीच गया था वहीं, एनडीए ने कई स्थानीय मुद्दों को अपने चुनाव प्रचार का आधार बनाया.
कैसा था 2019 का एग्जिट पोल
2019 के एग्जिट पोल की बात करें तो अधिकांश सर्वे सही थी. एग्जिट पोल में बताया गया था कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार बनेगी, जो सही साबित हुआ. 2019 के एग्जिट पोल में बीजेपी को नुकसान होता दिखाया गया था, जो नतीजे में सही साबित हुआ.
23 नवंबर को रिजल्ट
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटिंग के बाद अब नतीजे का इंतजार अब चुनाव परिणामों का है. इसको लेकर लोगों की उत्सुकता बनी हुई है. जनता का फैसला क्या है यह अब 23 नवंबर को पता चलेगा. 23 नवंबर को मतदगणना सुबह आठ बजे शुरू जो जाएगी. वहीं रूझानों की बात करें तो यह सुबह मतगणना शुरू होने के कुछ मिनटों के बाद ही आने लग जाएंगे.