Maharashtra Exit Poll Results 2024 Live Streaming: महाराष्ट्र में एक ही चरण में आज 288 सीटों तो वहीं झारखंड में 81 सीटों में दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव हुआ, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. लेकिन नतीजे घोषित होने से पहले सरगर्मी बढ़ गई है, क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों से पता चल जाएगा कि दोनों राज्यों में किसे जीत मिलेगी. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजें अंतिम नहीं होते हैं. जब तक चुनाव के अंतिम परिणाम ना आ जाये.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शिवसेना UBT, कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी एसीपी (SP) शमिल है. वहीं महायुती में बीजेपी, शिंदे गुट (शिवसेना) और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं. वहीं झारखंड में कांग्रेस JJM के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो बीजेपी ऐसे में आप दोनों राज्यों में किसे जीत मिल रही है. यदि एग्जिट पोल के नतीजे जानन चाहते हैं तो आप ABP Majha पर Live Streaming के जरिए पल-पल के नतीजे देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra and Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान, झारखंड में 47.92 फीसदी लोगों ने डाले वोट
ABP Majha पर देखें एग्जिट पोल के नारिजे लाइव:
मैटराइज सर्वे की माने तो महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन 'महायुति' के राज्य में सरकार बनाने का अनुमान है. जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को झटका लगने जा रहा है.
सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी एमवीए को 106-126 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
वहीं मैटराइज सर्वे के अनुसार, झारखंड में भाजपा गठबंधन को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के 18 से 25 सीट जीतने की आशंका जताई गई है। वहीं, अन्य के खाते में 2 से 5 सीट मिलने की उम्मीद है.
साल 2019 के विधानसभा चुनावों में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें जीतीं, जबकि एनडीए को 25 सीटें मिली थी.