Tunisha Sharma Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुईं अभिनेत्री तुनिषा शर्मा, परिवार और चाहने वालों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
लेटेस्टली हिंदी (Photo Credits: Instagram)

Tunisha Sharma Last Rites: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का मंगलवार को यहां उनके परिवार के सदस्यों और टेलीविजन जगत के सहयोगियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया.टीवी धारावाहिक “अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल” और “फितूर” जैसी फिल्म के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री तुनिषा (21) ने शनिवार को अपने धारावाहिक के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. जे जे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद, उनके शव को मीरा भायंदर के टेम्भा अस्पताल लाया गया और फिर उसे उनके मीरा रोड स्थित घर ले जाया गया.

भायंदर पूर्व में स्थित घोदेव श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया. शर्मा की मां वनिता शर्मा अंतिम संस्कार के दौरान बेहोश हो गईं. विशाल जेठवा, कंवर ढिल्लों, सायंतनी घोष, शिविन नारंग, दीपिका गोयल अपने पति रोहित राज गोयल के साथ, अनवीत कौर, निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान, सिद्धार्थ निगम और अशनूर कौर सहित टेलीविजन और फिल्म जगत के कुछ जाने पहचाने चेहरे तुनिषा के अंतिम संस्कार में पहुंचे. यह भी पढ़े: Tunisha Sharma Death Case में बड़ा खुलासा, लव जिहाद का एंगल नहीं, तीसरी लड़की के चलते Sheezan से हुआ था ब्रेकअप

तुनिषा के चाचा ने कहा कि चंडीगढ़ में पांच जनवरी को तेरहवीं की रस्म होगी. तुनिषा के सह-कलाकार शीज़ान खान को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। खान फिलहाल चार दिन की पुलिस हिरासत में है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)