कोलकाता, 5 मई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार राजनीति की परवाह किए बिना अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है, जबकि उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होता.
बनर्जी ने यहां राज्य सरकार के एक कार्यक्रम में कहा, ''उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश कर रही एक पीड़ित महिला को फिर से प्रताड़ित किया गया. बंगाल में, कोई भी ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं करता. यहां, हम राजनीतिक रंग की परवाह किये बिना अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हैं.'' यह भी पढ़ें : अमेरिका में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया पर भी पड़ सकता है असर
बनर्जी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''केंद्र सरकार ईंधन के दाम बढ़ाकर आम लोगों को ठग रही है.''