बाराबंकी, 23 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सुढ़ियामऊ कस्बे में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में एक होटलकर्मी को हिरासत में लेकर होटल को बंद करा दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बुधवार को यहां बताया कि राम नगर थानाक्षेत्र के सुढ़ियामऊ कस्बे में एक होटल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कथित रूप से थूक लगाकर रोटी बनाते हुए दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने इरशाद नामक इस व्यक्ति को मंगलवार को हिरासत में ले लिया है।
सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने उस होटल को भी बंद करा दिया है तथा रोटियों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बागपत समेत कई जिलों में भी ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)