देश की खबरें | संभल हिंसा के दौरान पुलिस अधिकारी पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

संभल (उप्र), पांच जनवरी संभल शहर के कोट गर्वी मोहल्ले में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में पुलिस क्षेत्राधिकारी पर गोली चलाने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

संभल कोतवाली के प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी पर गोली चलाकर उन्हें घायल करने के आरोपी सलीम नामक व्यक्ति को संभल कोतवाली क्षेत्र में स्थित भूरे खां की जियारत इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया है और वह इलाके का कुख्यात अपराधी है।

उन्होंने दावा किया कि वारदात के बाद सलीम दिल्ली के सीलमपुर में छुप गया था, वह संभल की एक अदालत में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था मगर उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

तोमर ने बताया कि सलीम पर पुलिस से कारतूस लूटने का भी आरोप है और पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा, पांच कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

तोमर ने बताया कि संभल हिंसा के मामले में अब तक 52 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

पिछले साल 24 नवंबर को संभल के कोट गर्वी इलाके में स्थित जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान चली गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा एक उप जिलाधिकारी और कई पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)