मुंबई के ट्रांस हार्बर सेक्शन पर बृहस्पतिवार से बहाल होगी एसी लोकल ट्रेन सेवा

मुंबई, छह अक्टूबर मध्य रेलवे (सीआर) ने मुंबई की ट्रांस हार्बर लाइन पर सभी 16 वातानुकूलित उपनगरीय ट्रेन सेवाओं की बहाली बृहस्पतिवार से करने की घोषणा बुधवार को की। सीआर अपने उपनगरीय नेटवर्क पर सात अक्टूबर से ट्रेन सेवाओं में भी वृद्धि करेगा और महामारी से पहले के लगभग 96 प्रतिशत तक लाएगा।

रेलवे ने गत वर्ष कोरोना वायरस जनित महामारी और उसके बाद लागू हुए लॉकडाउन के चलते एसी लोकल ट्रेन सेवा और अन्य उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी थीं।

प्रतिबंध हटने के बाद नियमित उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई थीं लेकिन एसी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा था। सीआर द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, ट्रांस हार्बर लाइन पर पहली एसी लोकल ट्रेन सात अक्टूबर को पनवेल से ठाणे के लिए सुबह पांच बजकर 44 मिनट पर रवाना होगी जबकि अंतिम ट्रेन रात 10 बजकर 46 मिनट पर पनवेल से रवाना होगी।

सीआर के जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, “एसी कोच वाली 16 सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगी और शनिवार को बिना एसी वाले कोच चलेंगे।” उन्होंने कहा कि रविवार और अवकाश के दिन यह सेवाएं संचालित नहीं होंगी।