नयी दिल्ली, 15 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को अपना थीम गीत जारी किया।
“एमसीडी में भी केजरीवाल’’ गीत को पार्टी के तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने गाया है।
एमसीडी के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को चुनाव होगा तथा सात दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘एमसीडी में केजरीवाल’ नारा हर जगह गूंज रहा है और यही गीत में भी है।
उन्होंने कहा, “ लोग कह रहे हैं कि हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मौका दिया और उन्होंने सुनिश्चित किया कि हमें अच्छे सरकारी स्कूल, अस्पताल, डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा मिले और सरकार ईमानदारी से काम कर रही है।’ ’
सिसोदिया ने कहा, “ भाजपा को एमसीडी चलाने का मौका दिया गया और उन्होंने कूड़े के पहाड़ दिए और आवारा पशु गलियों में घूमते हैं। भाजपा को एमसीडी में 15 साल देने का क्या फायदा मिला?”
AAP's MCD Campaign Song 🎵 by AAP MLA @dilipkpandey — Sung LIVE 🎙️
Don't miss this!#MCDMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/uZ4h4A6WQT
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2022
भाजपा ने भी मंगलवार को एमसीडी चुनाव के लिए अपना थीम गीत जारी किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)