नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार घोटालों का पर्याय बन गयी है और उसने कांग्रेस द्वारा बनाए गये भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड भी तोड़ दिये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव तथा इसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को ‘‘बुरी तरह हरा’’ देगी. नड्डा ने एमसीडी चुनावों के मद्देनजर यहां रामलीला मैदान में हुए ‘‘पंच परमेश्वर सम्मेलन’ में कहा, ‘‘आप घोटालों की सरकार बन गयी है. उसने कांग्रेस द्वारा बनाए भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उसे सत्ता से बाहर करने की जरूरत है.’’ एमसीडी चुनाव इस साल दिसंबर में होने की संभावना है.
भाजपा प्रमुख ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने दिल्ली में एक स्वच्छ सरकार देने का वादा किया था ‘‘लेकिन उसने आबकारी विभाग, डीटीसी बसों की खरीद, शौचालयों के निर्माण और दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले किए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके पांच विधायक जमानत पर बाहर हैं.’’ नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आयी तो वह शराब बंदी लागू करेंगे लेकिन दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनने के बाद उन्होंने हर मोहल्ले में शराब के ठेके खोल दिए. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘भाजपा एमसीडी चुनाव तथा उसके बाद विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को बुरी तरह हराएगी. दिल्ली के लोगों को ‘आप’ के भ्रष्टाचार के बारे में बताइए.’’ यह भी पढ़ें : अंधविश्वास के खिलाफ बोलने वालों की रक्षा करनी चाहिए: कर्नाटक विशेषज्ञ
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’’ का लक्ष्य पूरा किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अन्य राजनीतिक दल रामलीला मैदान के विशाल आकार के कारण यहां रैलियां करने से घबराते हैं. लेकिन भाजपा का महज कार्यकर्ता सम्मेलन ही मैदान भरने के लिए पर्याप्त है. देश में भाजपा इकलौती पार्टी है जिसका व्यापक आधार है.’’ नड्डा ने कहा कि जब अन्य राजनीतिक दलों ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने आप को वीडियो सम्मेलनों तक सीमित कर लिया था तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने आप को देश के लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था.