जरुरी जानकारी | आम आदमी पार्टी के सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया

नयी दिल्ली, 27 जून आम आदमी पार्टी (आप) के संसद सदस्यों ने अपनी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार किया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबाकारी नीति घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।

‘आप’ के सांसद संजय सिंह ने जांच एजेंसियों के "दुरुपयोग" को लेकर राज्यसभा सचिवालय को विशेष उल्लेख का नोटिस सौंपा। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया और दावा किया कि यह अभिभाषण केंद्र सरकार ने लिखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करते हैं।

उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि यह ‘‘जांच एजेंसियों का घोर दुरुपयोग है।’’

उन्होंने ‘ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘केजरीवाल को रिहा करो’ की तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया और ‘पीएम जवाब दो’ जैसे नारे लगाए।

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा, ‘‘यह तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन है। यह प्रदर्शन संविधान तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है। एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया और जेल में डाल दिया गया। हम प्रधानमंत्री से जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को बंद करने तथा केजरीवाल को रिहा करने के लिए कह रहे हैं।’’

सिंह ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि इसे सरकार ने लिखा है। हम चर्चा में भाग लेंगे और सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं और पार्टियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को इन एजेंसियों ने जेल में डाल दिया है।

संगरूर से ‘आप’ सांसद गुरमीत सिंह मीत हायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संविधान और लोकतंत्र को ‘पूरे देश में कुचला’ जा रहा है।

हायर ने आरोप लगाया, ‘‘दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र तक जांच एजेंसियों का खुलकर दुरुपयोग किया जा रहा है...यह देश के लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है।’’

हायर ने कहा कि सीबीआई ने केजरीवाल को जल्दबाजी में गिरफ्तार किया क्योंकि उन्हें उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने की पूरी संभावना थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह तानाशाही का बड़ा उदाहरण है।’’

‘आप’ सांसद ने कहा कि पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के साथ मामले पर चर्चा कर रही है और उनके समर्थन से जोरदार ढंग से आवाज उठायी जाएगी।

राष्ट्रपति मुर्मू ने 18वीं लोकसभा के गठन के बाद बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)